Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पहलवानों के समर्थन में उतरीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

लवी फंसवाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहलवानों के समर्थन में बुधवार को सड़क पर उतर आईं। समर्थन में ममता बनर्जी के साथ कई मंत्री और वर्तमान तथा भूतपूर्व खिलाड़ी भी उनके साथ मार्च में हिस्सा ले रहे थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ में एक बोर्ड है- जिस पर लिखा है, हम न्याय चाहते हैं।

बतादें, कि भाजपा नेता और कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रजभूषण के खिलाफ चल रहे, यौन शोषण मामले में पहलवानों को न्याय नहीं मिल रहा है। इसी के चलते बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाथों में न्याय चाहिए, का बोर्ड लेकर मार्च निकाल रही हैं। ममता के साथ कई मंत्री व वर्तमान और भूतपूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। इसी के साथ ममता ने मंगलवार को ही प्रदर्शन कर रहे, पहलवानों को अपना समर्थन दे दिया था। साथ ही कहा था हमारे पहलवानों को पीटा गया, प्रताड़ित किया गया है। जानकारी देदें, कि यह रैली हाजरा से रविंद्र सरोवर तक जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा, कि उन्होंने पहलवानों से बात की, और उन्हें अपना समर्थन दिया। साथ ही हम उनके साथ एकजुटता जताते हैं। उन्होंने पूछा कि एक व्यक्ति है, जिस पर शारीरिक हमले का आरोप है। फिर भी उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधित्व मंडल आंदोलन कर रहे, खिलाड़ियों से मुलाकात कर सकता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला है। साथ ही मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version