जमालपुर और दलेलपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत

Rajtilak Sharma विकसित भारत संकल्प यात्रा कासना मंडल के जमालपुर एवं दलेलपुर गांव पहुंची। यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को विकसित भारत संकल्प के लिए लोगों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था उसको साकार करने के लिए लगी हुई है।
जन कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना को चरितार्थ करने का कार्य मोदी सरकार कर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। पहले की सरकारों में जो योजनाएं केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जाती थी बिचोलिए उन पर भ्रष्टाचार करते थे लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार प्रदेश में योगी सरकार आई है योजनाओं का सीधा लाभ गरीब जनता तक पहुंच रहा है। मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव- गांव जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों को लाभ देने का काम कर रही है। 2047 तक भारत विकसित बनेगा। उसके लिए मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक रवि जिंदल ने बताया कि दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, किसान सम्मन निधि 162, 26 शौचालय लाभार्थी, 156 विधवा पेंशन, 30 वृद्धा पेंशन, 63 दिव्यांग पेंशन, 8 राशन कार्ड धारक 220 पशुपालन टीका कारण, ढाई सौ गर्भवती महिला टीकाकरण लाभार्थी कार्ड वितरित किये गये। इस अवसर पर अभियान संयोजक रवि जिन्दल, दिनेश भाटी, हरिदत्त शर्मा, ज़िला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, महेश शर्मा, राहुल पंडित, ओमकार भाटी, सोनू वर्मा, पंकज कौशिक, श्याम शर्मा, नोडल अधिकारी जीतेन्द्र सिंह गौड, आलोक रंजन, सहित अनेक लाभार्थी उपस्थित रहे