Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में भड़की हिंसा, बीजेपी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

अंकित कुमार तिवारी। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा की खबर सामने आया है. कोलकाता के मोमिनपुर क्षेत्र में बीती रात हिंसा हो गई. हिंसा में कट्टरपंथी ने हिंदुओं की बाइक और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावार नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की. अधिकारी ने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने का आग्रह किया है.जानकारी के अनुसार, बंगाल के एकबालपुर, मोमिनपुर जैसे क्षेत्र में बड़े स्तर पर हंगामा हुआ है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. साथ ही पथराव और बम फेंकने की भी घटनाएं हुई हैं.बता दें कि बीती रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने का घेराव किया. वहीं, मोमिनपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही घटना स्थाल पर आरएएफ भी पहुंच गई है. बीजेपी ने मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय बल की तत्काल तैनाती की मांग की है. भाजपा के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि मोमिनपुर में अपना त्योहार मनाते हुए आज शांतिपूर्ण समुदाय द्वारा हिंदुओं की बाइक और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. डॉ. सुकांत मजूमदार ने आगे कहा कि हमेशा की तरह मुख्यमंत्री उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं और उन्हें खुली छूट दे रही हैं. हिंदू पलायन कर रहे हैं- डॉ. सुकांत मजूमदारवहीं, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार एक और ट्वीट में कहा- कोलकाता पोर्ट के मयूरभंज में हिंदू पलायन कर रहे हैं, उनके घरों पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस चुपचाप देख रही है. कानून व्यवस्था नहीं है. स्थिति गंभीर है. सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदुओं को पीड़ित देख रही हैं.

Exit mobile version