छाया सिहं। हिंदू-बहन बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पहली बार विश्व हिंदू परिषद के द्वारा पूरे जिले में करवा चौथ के मौके पर 13 मेहंदी सेंटर खोले गए हैं। जहां पर हिंदू बहू-बेटियां आकर अपने हाथों में हिंदू युवतियों से मेहंदी लगवा सकेंगी। वीएचपी के ये मेहंदी सेंटर जिलेभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि काफी समय से हिंदू संगठन करवाचौथ के दौरान हिन्दू बहू-बेटियों के हाथों में मुस्लिम युवकों द्वारा लगाई जाने वाली मेहंदी का विरोध करते आ रहे हैं। क्योंकि इन हिंदू संगठनों का मानना है कि करवा चौथ के दौरान मेहंदी लगाने के नाम पर मुस्लिम युवक हिंदू बहू-बेटियों को बहला-फुसलाकर लव जिहाद की ओर खींचते हैं यही वजह है कि मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय पर लठ पूजन कर ऐसे मुस्लिम युवकों को खुली चेतावनी दी है। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर बाजार में कहीं भी किसी दुकान पर वह हिंदू बहू-बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाते हुए पाए गए, तो अखिल भारत हिंदू महासभा उन्हें बखूबी सबक सिखाएगी। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जनपद में अलग-अलग जगहों पर 13 मेहंदी सेंटरों बनाया गया है. जिस पर करवा चौथ के दौरान हिंदू बहू-बेटियां पहुंचकर अपने हाथों में हिंदू युवतियों से मेहंदी लगवा सकेंगी. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने बताया कि करवा चौथ हिंदुओं का पवित्र त्यौहार है। इस पर हमेशा से विधर्मी लोग हिंदू बहन-बेटियों को मेहंदी लगाते हैं। इस दौरान वो हिंदू युवतियों को लव जिहाद का शिकार बनाते हैं. इस बार वीएचपी और बजरंग दल ने पहला प्रयास किया है कि हमारी ही बच्चियां मेहंदी लगाएं और हमारा पैसा हमारे ही समाज में रहे। इससे इन विधर्मियों की आर्थिक रूप से कमर टूटेगी और हमारी बच्चियों का जो धर्म परिवर्तन और पलायन हो रहा है उससे निजात मिलेगी।
करवा चौथ को लेकर हिंदू बहन-बेटियों के लिए वीएचपी ने खोले मेहंदी सेंटर

मेहंदी लगवाती महिलाएं