Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

घने कोहरे के कारण कम की गई वाहनों की स्पीड लिमिट

स्पीड

स्पीड

यमुना एक्सप्रेस-वे पर अगले दो महीनों के लिए स्पीड लिमिट 20 किमी प्रति घंटा कम कर दी गई है। इसका कारण कोहरा है। कोहरे के कारण इस एक्सप्रेस-वे पर हादसे होते रहे हैं। यही कारण है कि यमुना प्राधिकरण ने अगले दो महीने यानी कि 15 दिसंबर 2021 से लेकर 15 फरवरी 2022 तक के लिए स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों और कारों की स्पीड लिमिट सौ किमी प्रति घंटा है। वहीं भारी वाहनों की स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटा है जोकि अब 20 किमी प्रति घंटा कम कर दी गई है।

ग्रेटर नोएडा से लेकर आगरा तक के इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 165 किमी है। वाहनों की निगरानी के लिए जगह-जगह पर स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं। कोई वाहन स्पीड लिमिट को तोड़ता है तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस साल जनवरी से लेकर अब तक 350 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। जिसमें लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले साल भी यानी कि साल 2020 में मौत का आंकड़ा 100 से अधिक था।

Exit mobile version