UPPCS PRE 2021 का रिजल्ट घोषित

यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री 2021 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस परीक्षा में 7688 अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त हुई है। बता दें, यूपीपीसीएस प्री की परीक्षा में 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि 6 लाख 91 हजार 576 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
मालूम हो, पीसीएस 2021 में कुल 678 पदों पर नियुक्ति होनी है। सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पदों पर भी भर्ती होनी है। इन पदों के लिए 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मेंस परीक्षा के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 23 अक्टूबर को 31 जिलों के 1505 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित हुई थी। यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने ये जानकारी दी है।