Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर कसा तंज

उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे

आज से महाराष्ट्र विधानमंडल का सत्र शुरू हो रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष अब उनके इस्तीफे को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है। वैसे यही हंगामा आज विधानसभा के अंदर और बाहर भी देखने को मिल सकता है। वहीं सत्र से ठीक एक दिन पहले सरकार की ओर से आयोजित चाय पार्टी में सीएम उद्धव ठाकरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी को सांप का बच्चा बताते हुए कहा,’ हम 30 साल से इस सांप के बच्चे को दूध पिला रहे थे, अब यह सब चल रहा है।’


बता दें कि शिवसेना और भाजपा 30 साल तक एक दूसरे की सहयोगी थी और महाराष्ट्र में साथ चुनाव लड़ती थी। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘ रोज कोई उठता है और दाउद इब्राहिम का नाम लेने लग जाता है। हिम्मत है तो दाउद को पकड़ कर क्यों नहीं ले आते? पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ का केक खाते हैं, दाउद को दबोच क्यों नहीं लाते हैं?’
दरअसल, बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी पर निशाना साधा है। सीएम ने इशारा करते कहा है कि इस सत्र में वे विपक्ष के सवालों का जोरदार तरीके से जवाब देंगे। जल्द सरकार गिरने के भाजपा के बयाना पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने कहा,‘वे धमकी देते हैं कि सरकार गिराएंगे। मेरे 170 मोहरे हैं। उन्हें जरा हिला कर तो दिखाएं। हमें छोड़ कर ये आपकी गुलामी स्वीकार करने वाले नहीं हैं। हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है।’


मंत्री छगन भुजबल के रामटेक स्थित आवास पर भोज का आयोजन किया गया था। उसके बाद यहां एक बैठक भी की गई। इस बैठक में शिवसेना के विधायक और मंत्री मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘इस वक्त देश में एक विकृति फैली हुई है। नफरत की राजनीति शुरू है। आज इधर छापेमारी हो रही है, कल उधर छापेमारी हो रही हैं। इनको अरेस्ट कर रहे हैं, उनको अरेस्ट कर रहे हैं। अब ये बर्दाश्त नहीं करना है। केंद्र सरकार के किसी भी दबाव के सामने झुकना नहीं है।’

Exit mobile version