Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज में दो दिवसीय ‘स्व लक्ष्य-2024’ की शुरुआत

  

Rajtilak Sharma

(ग्रेटर नोएडा)  शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में गुरुवार से दो दिवसीय स्व लक्ष्य-2024 की शुरुआत बड़े ही धूमधाम से हुई। इस समारोह में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं को चार भागों में बांटा गया। जिसमें पहला टेक्निकल ग्रुपः इस में गेमिंग(बीजीएमआई), वाई-फाई आइडिया, ब्रिज मेकिंग, मिनी मिलिशिया, टेक्निकल क्विज, सिटंबल गाईज,  दूसरा यूफोनी समूहः इस ग्रुप में स्टैंड अप कॉमेडी, नुक्कड़ नाटक, फोटो उत्सव, स्किट, सोलो सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस,

तीसरा ग्रुप साहित्यः जिसमें डिबेट, जीके क्विज काव्य पाठ, निबंध लेखन( हिन्दी और अंग्रेजी) और चौथी प्रतियोगिता आर्टिस्ट की रखी गई जिसमें रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी, आर्ट ऑफ़ वेस्ट, कोलॉज मेकिंग, इसी के साथ ही एक खेल प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टैग ऑफ वार, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जिसमें में दिल्ली-एनसीआर के कई कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि जिंदगी जीने के लिए जीवन में अपना खुद का एक लक्ष्य होना चाहिए। लक्ष्य के सहारे ही जिंदगी को एक सलीके से जीया जा सकता है। केवल लक्ष्य निर्धारित करने के कुछ नहीं होगा उसको पाने के लिए कठिन परिश्रम की भी आवश्यकता होती है। प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. केके पालीवाल, डॉयरेक्टर डॉ. एसएस त्यागी, डॉयरेक्टर डॉ. अभिन्न बख्शी भटनागर, डॉयरेक्टर डॉ. नकुल गुप्ता, डॉयरेक्टर डॉ. तारकनाथ प्रसाद, डॉयरेक्टर डॉ. पूनम पांडेय, डॉयरेक्टर उमेश कुमार सहित सभी विभाग के डीन व एचओडी सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version