Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

एक बार फिर आमने-सामने होंगे ट्रंप और बाइडन

             

तरुषी गर्ग

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने 81 जॉर्जिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की हैं। वे राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार बने हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव को जीता हैं और वे भी संभावित उम्मीदवार बने हैं। दोनों ने साथ में अपने-अपने दलों की और से राष्ट्रपति पद पर कदम बढाया हैं। बाइडन को कुल 3933 डेलीगेट से भी अधिक का समर्थन मिला है और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के लिए बस 1968 डेलीगेट की जरूरत होती है। ट्रंप को अब तक 1215 डेलीगेट का समर्थन मिला हैं। 68 वर्षों में देश का ये पहला ऐसा राष्ट्रपति चुनाव होगा जहा बाइडन और ट्रंप फिर से भिडेंगे और ये अमेरिकी इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाला अभियान होगा। बाइडन और ट्रंप के पास आठ महीने से भी कम समय बचा है। बाइडन को अगस्त में शिकागों के दौरान डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन का उम्मीदवार बनने को घोषित की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप को जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version