Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी में  तीन  दिवसीय “भारत फिल्म फेस्टिवल 2024” का समापन

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह, एईजीडी फाउंडेशन और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की क्रांतितीर्थ श्रृंखला के तहत आईआईएमटी परिसर में तीन दिवसीय “भारत फिल्म फेस्टिवल 2024” शुक्रवार को समापन हो गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में एमजीएवीएचवी के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर रजनीश शुक्ला, दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर अनंत विजय व मशहूर एक्टर राजीव पांडे, एंकर गरिमा सिंह का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। इस दौरान अखिल भारतीय स्तर पर “भारत फिल्म फेस्टिवल” के दौरान 60 से अधिक शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई। इन फिल्मों को छह कैटेगरी में बांटा गया।

जिसमें शॉर्ट फिल्म के लिए “लोन आसान दरों पर” फिल्म को प्रथम स्थान दिया गया। इस फिल्म का माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्र आशीष बाथरी द्वारा डायरेक्शन किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर “कसाडारू” जिसे रविचंद्रन थांगवेळू ने बनाया यह फिल्म लोयोला कॉलेज की तरफ से भेजी गई, वहीं “तितली” को तीसरा स्थान मिला जो कि शंघाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी मणिपुर के छात्र अंकित अंबावता ने बनाई।

इस दौरान ज्यूरी की तरफ से डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की भी घोषणा कई गई जिसमें “सेकेंड चॉस” पहले नंबर पर रही। यह डॉक्यूमेंट्री रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के शुभम शर्मा ने बनाई। “सलम के अमर शहीद” को दूसरा व तीसरा स्थान “प्रारंभ व अंतः एक भ्रमित सत्य” को मिला। इस मौके पर सभी कॉलेज के डायरेक्टर, डीन, एचओडी सहित कॉलेज के अनेक लोग व छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version