Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कानस फिल्म फेस्टिवल2023 में यह अभिनेत्रियां डेब्यू करने जा रही है

काजल पाल। कानस कान फिल्म फेस्टिवल का आगमन हो चुका है। यह फेस्टिवल प्रांत में आयोजित किया जा रहा है जो कि 16 मई से 27 मई तक चलेगा।फ्रांस के कोस्टल एरिया में फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। कानस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर से प्रसिद्ध सुपरस्टार रेड कार्पेट पर अपने फैशनेबल लुक्स से लोगों को प्रभावित करते हैं। कानस में सालों से बॉलीवुड अभिनेत्रीव अभिनेता हिस्सा लेते आ रहे हैं। वही बता दें की इस साल सारा अली खान समेत मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी चिल्लर ,ईशा गुप्ता भी कानस में अपना डेब्यू करने जा रही है। फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए सभी को ड्रेस कोड दिया गया है। जिसमें महिलाएं ब्लैक टॉप ,ट्राउजर ,फॉर्मल पहन सकती है और बात करें, पुरुषों की तो उनका ड्रेस कोड है जैकेट या सूट है। कानस की जब से शुरुआत हुई है तब से बॉलीवुड सितारें इसमें में हिस्सा लेते आ रहे हैं व शामिल होते रहे हैं। कैंस में लोगों को अवार्ड भी मिलता है द ग्रैंड प्राइस दुनिया का सबसे प्रसिद्ध अवार्ड में से एक है। जिस अवार्ड का नाम है गोल्डन पाम अवार्ड जोकि पाम यानी खजूर की एक लंबी पत्ति होती है जो सोने से बनी हुई होती है। जो कि 18 कैरेट की होती है। जिसकी कीमत लगभग18 लाख होती है।

Exit mobile version