Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी में सवा लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, हत्या और डकैती के 13 मामले थे दर्ज

राजतिलक शर्मा। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक और बदमाश को ठिकाने लगा दिया है। यह मुठभेड यूपी के कौशांबी जिले में आज सुबह पांच बजे के करीब हुई। जिसमें सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान ढेर हो गया। मृतक गुफरान पर हत्या और डकैती के कई मामले चल रहे थे। एंकाउंटर की पुष्टि कौशांबी के पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश श्रीवास्तव ने की है। उन्होंने आगे बताया कि मंझनपुर के समदा चीनी मिल के पास सुबह के करीब पांच बजे एसटीएफ को यह कामयाबी मिली है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश को गोली लगी। उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है और जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ ही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुफरान पर प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसी गम्भीर घटनाओं के 13 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही पुलिस को मृतक आरोपी के पास से एक कारबाइन 9 एमएम, एक पिस्तौल 32 बोर और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि गुफरान ने अप्रैल के महीने में प्रतापगढ़ जिले में एक सुनार को गोली मारकर लूट लिया था। बता दें कि पुलिस को गुफरान के कौशांबी में किसी स्थान पर छुपे होने की जानकारी मिली थी इसी के तहत पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया और एनकाउंटर मेम उसे मार गिराया। जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से प्रदेश में 10,900 से ज्यादा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिनमें 185 से अधिक अपराधी मारे जा चुके हैं।

Exit mobile version