धू-धू कर सामान लदा ट्रक जला, चालक ने कूदकर बचाई जान

चालक
कालपी जालौन
सोमवार को तड़के आटा- कालपी हाईवे रोड में चलते ट्रक में आग लग गई। देखते – देखते आग लगने से सामान समेत ट्रक जलकर नष्ट हो गया।गाड़ी से चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाइल्स एवं शीट लादे कंटेनर ट्रक नंबर एचआर 55 एजे 8463 उरई से कालपी की ओर आ रहा था। ट्रक को चालक उमेश चंद्र शर्मा पुत्र संतोष कुमार शर्मा निवासी ग्राम पिथौरा थाना साजीपुर जिला प्रतापगढ़ चला रहा था। उसर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में चलते ट्रक में आग सुलगने लगी। देखते देखते आग की चपेट में सामान समेत पूरा ट्रक आ गया। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज दिव स्वरूप तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग की गाड़ी के साथ विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे।दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार तथा अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से कंटेनर समेत पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। इससे पहले गाड़ी से कूद कर चालक ने अपनी जान बचाई। हाईवे रोड में आग लगने से काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।