हरबंस कपूर जो कि भाजपा के लोकप्रियय विधायक थे उनके मरने से पार्टी में शोक की लहर छा गई है । हरबंस कपूर स्वभाव से बहुत हीं सहज और सालिन थे , वे जनता के दुख दर्द को समझते थे साथ हीं उनका जनता मे अच्छी पक़ड थी , जनता की समस्याओं को लेकर वे हमेशा सजग रहते थे। उनके निधन से पार्टी और उनके क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त हैं। हरबंस कपुर अपने क्षेत्र से लागातार आठ बार विधायक चुने गये थे , उन्होनें उतराखंड के विधानसभा के अध्यक्ष पद का भार सिधानसभा के अध्यक्ष पद का भार संभाला था । मुख्मंत्री पुस्कर सिंह धामी हरबंस कपुर के आवास जो कि देहरादुन में हीं स्थित है वहाँ पहुँच कर हरबंस जी को श्रद्धांजली अर्पित किए । उन्होनें परिवारजनों को सांतावना देते हुए हरबंस जी के आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए । परिवार जनों को दुख के घ़डी में साहस प्रदान हो ऐसी कामना भगवान से है।
हरबंस कपुर के निधन की समाचार सुनते हीं पार्टी के नेताओं और समर्थकों का जमावडा लग गया । उनके पीर्थिव शरीर को आज दोपहर 12 बजे प्रदेश कार्यालय में लाया जाएगा । इसके बाद 03 बजे शव को अंतेयसटि संसकार के लिए लक्खीबाग श्मशान में ले जाया जाएगा ।
अंतिन यात्रा के लिए उनके शव के अंतिम यात्रा को अनुराग चौक , बल्लुपुर होते हुए लक्खीबाग ले जाया जाएगा ।
विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गहरा शोक प्रकट किया उन्होनें कहा कि सभी के मार्गदर्शक रहे हरबंस कपुर जी का निधन एक युग का अंत है , आज हमने राजनिति और समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले एक धरोहर को खो दिया , वे हमेशा सक्रिय रहने वालों में से थे , उनके निधन का हम सबको मलाल रहेगा, उन्होने अपने विधानसभा के लिए अनेकों लडाइयाँ लडी हैं । हंसाराज हंस ने भी एक ट्विट किया और हरबंस कपुर के निधन के दुखद घटना के उपर शोक प्रकट किया । तमाम नेता भारतीय जनता पार्टी के सभी छोटे बडे नेता भी उनको शोक प्रकट किया।
देहरादुन कैंट से भाजपा के लोकप्रिय विधायक के निधन से पार्टी में शोक

भाजपा पार्टी के नेता का निधन