Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

वन नेशन वन इलेक्शन पर केंद्र सरकार का अब‌तक का सबसे अहम एलान, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति

लवी फंसवाल। देश में एक ही चुनाव करने को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए फैसला लिया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर एक समिति का गठन किया है। आपको बता दें कि,पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। ये समिति जल्द ही वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर अपने विचार पेश करेगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि आने वाले समय में क्या सरकार लोकसभा चुनाव के साथ ही सभी राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी कराएगी या नहीं।

चलिए आपको बताते हैं कि एक देश-एक चुनाव का आखिर मतलब क्या है ? दरअसल इसका सीधा-सीधा मतलब ये है कि देश में होने वाले सारे चुनाव एक साथ ही करा लिए जाएं। इससे पहले भी‌ जब देश आजाद हुआ था। तब भी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ ही कराए जाते थे, लेकिन ‌बाद में इस तरह के इलेक्शन को खत्म करके विधानसभा और लोकसभा चुनाव को अलग-अलग से कराया जाने लगा। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक ,सरकार इस बार एक देश एक चुनाव को लेकर बिल भी ला सकती है।

Exit mobile version