Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सियासत से आईएएस का मोहभंग

शाह फैजल

पूर्व आईएएस फैजल अब एक बार फिरसे राजनीति को छोडकर सिविल सेवा में आना चाहते हैं।
विस्तार


अनुराग दुबे : राजनीति की पीच सबको नहीं भाति है, जम्मू- कश्मीर के सबसे पहले युपीएससी के टॉपर रहे शाह फैजल का राजनीति से मोहभंग हो गया है, वो अब सिविल सेवा में फिरसे आना चाहते हैं। आपको बता दें कि शाह फैजल 2019 के टॉपर रह चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के सबसे पहले टॉपर शाह फैजल ने 2019 में सिविल सर्विस को छोडकर राजनीति में कदम रखा था, उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई थी। उस पार्टी का नाम है, ‘’जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’’। शाह फैजल का सोच था कि वो जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए कुछ विशेष करें। ‘’असहिष्णुता’’ को लेकर वे 2019 में सरकारी नौकरी को छोडकर राजनीति के मैदान में उतरे थे।


फैजल ने ट्वीट में ऐसा बताया
पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैजल ने एक ट्वीट के माध्यम से राजनीति में बाते अपने आठ महीने के समय को साझा किया।
उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि बीते आठ महीनों में मैंने बहुत कुछ खोया है। राजनीति में मेरा कार्यकाल जनवरी 2019 से अगस्त 2019 मेरे जीवन में बहुत बडा कचरा पैदा किया था कि मैं लगभग समाप्त हो गया था। राजनीति की यह कल्पना का पिछा करते हुए मैंने वह सब कुछ दिया था, जो मैंने वर्षों से पाया था। मैनें काम, मित्र, प्रतिष्ठा सबको खोया था। अब मैं इस राजनीति के दलदल से बाहर आना चाहता हुं। धारा 370 के हटने के समय उन्हें गिरफ्तार भी होना पडा था। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से वह केंद्र सरकार के नीतियों का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं। वह अमित शाह के वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हैं। फैजल की बहाली फिरसे होने वाली है, वह शायद उपराज्यपाल के सलाहकार नियुक्त किए जा सकते हैं।

Exit mobile version