Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सनी का सिनेमा से सियासत तक का सफर

राजतिलक शर्मा। जब यह ढ़ाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है ना तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है। दामिनी फिल्म का यह डॉयलाग तो आप सभी ने सुना होगा। जी हा हम बात कर रहे हैं फिल्म स्टार सनी देओल की। हिन्दी फिल्मों के एक्शन हीरो सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इन दिनों सनी अपनी नई फिल्म गदर-2 को लेकर दर्शकों के बीच गदर मनाए हुए हैं। पिछले काफी समय से सनी एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे, लेकिन गदर-2 से उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। हिन्दी फिल्मों की ही मेन कहे जाने वाले धर्मेद्र के बेटे सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत रोमांटिक फिल्म बेताब से की थी जिसमें उनकी हीरोईन अमृता सिंह थी। धीरे-धीरे सनी की इमेज रोमांटिक हीरो से एक एक्शन स्टार के रूप में होती चली गई। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके फिल्मी करियर के बारे में बताते हैं।
सनी देओल के हीरो के साथ-साथ बीजेपी के एक नेता के रूप में भी जाने जाते है। साल 2019 में उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। अपने 40 साल के फिल्मी सफर में सनी ने कई बड़ी हिट फिल्में दी। फिल्म डॉयेरेक्टर अनिल शर्मा के साथ उन्होंने कई मूवी में काम किया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। 90 के दशक में सनी देओल का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। यह वह दौर था जब उनकी फिल्मों में फुल मार-धाड होती थी। धीरे-धीरे वह फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित हो गए। उन्होंने दर्शकों को घायल, घातक, नरसिम्हा, बार्डर, इंडियन, गदर एक प्रेम कथा, और गदर-2 जैसी बड़ी हिट फिल्म देखने को दी। अपने डॉयलाग की वजह से सनी देओल की एक अलग पहचान है।

Exit mobile version