आईआईएमटी की फ्रेशर पार्टी में छात्रों का जलवा

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटरनोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजनकिया गया। जिसमें पॉलिटेक्निक, साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, इंजिनियरिंग,फार्मेसी, मैनेजमेंट और लॉ कॉलेज के प्रथम वर्षके छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रोग्राम के दौरान छात्रों ने कई प्रतियोगिताओंमें भाग लिया। जिसमें देश के सांस्कृतिक विरासत को राज्य के परिधानों और अलंकरणोंके द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, कश्मीर केपारंपरिक परिधान पहनकर रैंप वॉक किया। साथ ही छात्रों ने पुरुषों के पारंपरिकपरिधानों में अचकन, शेरवानी, लुंगी, कुर्ता-पायजामा और धोती पहनकर सभी का मन मोहलिया। इसी के साथ ही सभी ने हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी और भोजपुरी गानों पर जमकरमस्ती की। जब डीजे पर मैं बन ठण कै जब आई…ओ घाली आंख्या में स्याही… और छन छनबोल्या ना बोल्या तेरी तागड़ी जैसे गानों पर डांस किया तो स्टेज के सामने बैठे सभीछात्र झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम के दौरान अच्छी प्रस्तुति पर तालियों औरहूटिंग से सभी का हौसला बढ़ाया। इस दौरान कॉलेज समूह के ग्रुप डायरेक्टर डॉ.अंकुर जोहरी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एआई के तकनीकी समय मेंसमावेशी विकास की जरूरत है। इस प्रकार के प्रोग्राम से बहुमुखी प्रतिभा लोगों केसामने आती है। इस मौके पर सभी कॉलेज के डायरेक्टर, डीन, एचओडी सहित कॉलेज के सभी लोग व अनेक छात्र मौजूद रहे।