राजतिलक शर्मा
(ग्रेटरनोएडा) आईआईएमटी कॉलेज समूह में दो दिन चले स्व लक्ष्य प्रतियोगिताओं का शुक्रवारको बड़ी ही धूमधाम से समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह और कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल ने छात्र विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिए। दो दिन चली प्रतियोगिता में नुक्कड़नाटक, फोटो उत्सव, एकल नृत्य, थीम आधारित ग्रुप डांस स्केटिंग में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। तो आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने टावर बिल्डिंग में पहला स्थान प्राप्त किया। एक्ट पोर, काव्या, निबंध में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के छात्रों ने बाजी मारी। वहीं डिबेट में लॉयड लॉ कॉलेज ने बाजी मारी,, दूसरी तरफ स्टैंड अप कॉमेडी और जनरल नॉलेजक्विज में केसीसी के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीजीएमआई,कोडिंग मैराथन, आईओटी चैलेंज, टेक्निकल क्विज, आर्ट ऑफ़ वेस्ट, और पोस्टर एंडकॉलेज मेकिंग में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्रथम स्थानप्राप्त किया। इसी के साथ ही सीएडी कंपटीशन में आईआईटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक केछात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया। अमेठी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने टैग ऑफ वार में सभी को पछाड़ते हुए फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की। दूसरी तरफ हैंड पेंटिंग में एमिटीकैंपस, रंगोली मेकिंग में कॉलेज आफ फार्मेसी, पेपर आर्ट में ग्लोबल इंस्टिट्यूट,पेपर आर्ट में आईआईएमटी कॉलेज आफ साइंस टेक्नोलॉजी, वही हैंड पेंटिंग में आईएमटीकॉलेज ऑफ़ फार्मेसी तो कैलाश इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग ने कैलीग्राफी कंपटीशन मेंजलवा दिखाया। इस मौके पर कॉलेज के सभी लोग और छात्र मौजूद रहे।