Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज में लाखों की छात्रवृत्ति मिलने पर स्टूडेंट्स के खिले चेहरे

राजतिलक शर्मा। (ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में सैकड़ों छात्रों को लाखों रूपये की स्कॉलरशिप दी गई। यह राशि कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के 50, फार्मेंसी के 20, मैनेजमेंट के 8, पॉलिटेक्निक के 3, लॉ और साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के दो-दो छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि सरकार पूरे देश में एक शिक्षा नीति को लागू करने के लिए काम कर रही है। शिक्षण संस्थानों में भी अच्छी शिक्षा देने के लिए कंपटीशन चल रहा है। जिसका फायदा छात्रों को मिल रहा है। यह एक ऐसा दौर है कि अगर टीचर ज्ञानवर्धक शिक्षा बच्चों को नहीं देंगे तो स्कूल-कॉलेज को बंद होने से कोई नहीं रोक सकता है। जो संस्थान अच्छा कर रहे हैं उनको सरकार की तरफ से पूरी मदद दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा पीएम मोदी ने नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। विदेशों के लोग भारत को आशा भरी नजरों से देख रहे है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी छात्र के नंबर कम हो तो उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि प्रतिभा का सम्मान होता है नंबर मायने नहीं रखता। वहीं कार्यक्रम में कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ.मयंक अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आईआईएमटी कॉलेज एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जोकि प्रत्यके वर्ष अपने फंड से छात्रों को छात्रवृत्ति देता है। दूसरी तरफ इस मौके पर कॉलेज समूह के ईडी डॉ. जेके शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जो छात्र मेहनत से पढ़ाई करेगा वहीं कंपटीशन की दौड में शामिल होगा, क्योंकि हर जगह टेलेंट की कद्र होती है। बता दें कि आईआईएमटी कॉलेज समूह अपने विभिन्न परिसरों में तीन करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष देता है।

Exit mobile version