IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज में छात्र और छात्राओं ने किया रक्तदान

रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। अगर आपका रक्त किसी और को जीवन दे सकता है तो इससे अच्छा काम दुनिया में कोई नहीं है। यह बातें आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने शिक्षण संस्थान में लगे रक्त दान शिविर के दौरान कही। सोमवार को रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा और आईआईएमटी कॉलेज समूह ने संयुक्त रूप से कॉलेज परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। रक्त दान शिविर में छात्र-छात्रों सहित कॉलेज की फैक्लटी और स्टाफ ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया।

रक्तदान करते विद्यार्थी।

शिविर में कुल 180 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से 157 बच्चों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। रोटरी क्बल के पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि इस समय डेंगू के कारण ब्लड बैंक में खून की कमी चल रही है जिसे पूरा करने के लिए कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल से शिविर लगाने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। वहीं अध्यक्ष अमित राठी ने बताया कि कोरोना के कारण 20 महीने बाद इतना बड़ा पहला कैम्प लगा है। प्राप्त रक्त से सैकड़ों लोगों की मदद की जा सकेगी। रक्त दान शिविर के दौरान आईआईएमटी कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ0 एम के सोनी, डायरेक्टर उमेश कुमार, डॉ विभा सिंह, डॉ अमृता पचौरी, डॉ0 एस एस त्यागी, डॉ0 अभिन्न भटनागर बख्शी, डॉ0 बी पी मल्लिकार्जुन, डॉ0 मोनिका रस्तोगी, डॉ0 पूनम पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी तरफक्लब की तरफ से पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह, एम पी सिंह, विनोद कसाना, के के शर्मा, अतुल जैन, विजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version