Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कानपुर में 12वीं को छात्र की हत्या, हत्या से पहले की थी पिटाई

पुलिस अधिकारिक टीम

पुलिस अधिकारिक टीम

छाया सिहं। कानपुर में रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान जगह पर कक्षा 12 के एक छात्र की स्कूल टाई से गला घोटकर हत्या कर दी गई। शव की पहचान रोनिल सरकार के रूप में हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोनिल के शरीर पर चोट के 10 निशान भी पाए गए। पुलिस ने बताया कि विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है, मामले में छह संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का परीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। रोनिल सरकार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवती और तीन युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। युवती रोनिल के साथ कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी। और कुछ माह पहले दोनों के बीच में बातचीत बंद हो गई थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल फोन खुलवाया। उसकी गैलरी में एक युवती और कुछ युवकों के फोटो मिले। टीम ने उक्त युवती को मंगलवार देर रात पूछताछ के लिए बुलाया। उसे महिला थाने में रखकर पूछताछ की, रोनिल का शव जहां मिला वहां से पुलिस को बीयर की बोतलें, सिगरेट के टुकड़े और खाने-पीने का सामान भी मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में नशा करने लोग आते रहते थे। रोनिल के पिता संजय सरकार ने कहा कि उनके बेटे की हत्या कहीं और की गई और शव को इस इलाके में फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि जंगल में रात भर लाश पड़ी रही, अगर रोनिल यहां पैदल आत तो उसके जूतों पर कीचड़ लगा होता, लेकिन ऐसा नहीं था। एसीपी (छावनी) मृगंक शेखर पाठक ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज में रोनिल को पीएसी क्रॉसिंग तक जाते देखा गया लेकिन वह इस मार्ग पर आगे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में नहीं देखा गया। यह स्पष्ट नहीं है कि किसके माध्यम से वह चंदारी पहुंचा उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्या से पहले रोनिल की पिटाई की गई थी। पोस्टमॉर्टम करने वाले चिरंजीव कुमार और आर.एस. यादव ने कहा कि रोनिल के सिर, पैर, छाती, पेट और पीठ पर चोट के 10 निशान थे।

Exit mobile version