Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

राज्य सरकार हर जिले में रोजगार के अवसर मुहैया करा रहीः डॉ महेश शर्मा

रोजगार

रोजगार

(ग्रेटर नोएडा) सबको हुनर सबको काम के तहत राज्य सरकार हर जिले में रोजगार के अवसर मुहैया करा रही है। पहले नौकरियां नहीं मिलती थीं लेकिन अब सरकार लोगों को बुलाकर नौकरी दे रही है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के चेहरे को बदलकर रख दिया है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत, भारतीयता और उसके सम्मान को विश्वपटल पर उचाईयों तक पहुंचाया। यह बातें स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में आयोजित हुए वृहद रोजगार मेला कार्यक्रम में कही। सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित राजकीय औद्धयोगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन और आईआईएमटी ग्रुप ने संयुक्त रूप से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया। मेला का शुभारंभ कार्यक्रम में संयोजक के रूप में पहुंचे जिला मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। रोजगार मेला में ब्लू हेवन,अपोलो होम हेल्थ केयर,सैमसंग,जिओ मार्ट, एचडीबीफाइनेंशियल, वीवो,फार्च्यून, एसबीआई,अपोलो होम हेल्थकेयर, ग्रेजीएनो ट्रांसमिशन, मिंडा, डेंन्सो, सेमसंग, सनवोडा, सहित करीब 43 कंपनियों ने युवाओं का साक्षात्कार किया। इस दौरान रोजगार मेला में लगभग 600 युवाओं ने साक्षात्कार दिया। इस मौके पर जिला मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रभारी सहायक निदेशक(सेवायोजन) मेरठ मण्डल शशिभूषण उपाध्याय, जिला रोजगार अधिकारी एसपी आनंद, प्रिंसिपल आईटीआई मनोज कुमार सिंह, कॉलेज के जनरल डॉयरेक्टर डॉ. एमके सोनी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि रोजगार पाने के लिए दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के छात्र शामिल हुए। दूसरी तरफ कॉलेज में आई कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि कम्पनियों ने तीन राउंड की कठिन परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का चयन किया। इंटरव्यू में पहुंचे अधिकतर छात्रों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ सवालों का जबाव दिया। इसी के साथ ही उत्तीर्ण हुए छात्रों को मौके पर ही जॉब ऑफर लेटर भी दिया गया।

Exit mobile version