Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के लिए पहुंची स्टारकास्ट

(ग्रेटर नोएडा) बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी अपनी आने वाली  फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के लिए स्टारकास्ट के साथ आईआईएमटी कॉलेज पहुंचे। इस दौरान फिल्म के सभी स्टार का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के एम डी डॉ मयंक अग्रवाल और आईआईएमटी स्कूल समूह की मैनेजिंग डायरेक्टर पियांशु अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया।

इस मौके पर विक्रांत मैसी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि जैसा कि फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि 22 साल पहले गुजरात में क्या हुआ। मैं फिल्म में एक रिपोर्ट की भूमिका निभा रहा हूं। फिल्म के अंदर हिंदी और अंग्रेजी को लेकर हमारे समाज में जो भेदभाव है हमने उस पर खुलकर बात की है।

छात्रों को संबोधित करते हुए विक्रांत ने आगे कहा कि आप किसी भी छोटे शहर, गांव से आते हैं, जो भी भाषा आप बोलते हैं और आपका कौन सा रंग है उस पर गर्व महसूस करिए।

दूसरी तरफ फिल्म की नायिका राशि खन्ना ने कहा कि दुनिया में जर्नलिस्ट बनना बहुत मुश्किल है। फिल्म में दिखाया गया है कि रिपोर्टिंग के दौरान किस-किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म से लोगों को इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आप सभी लोगों अपने परिवार के साथ मूवी जरूर देखने के लिए जाएं।

वहीं फिल्म की दूसरी हिरोईन रिद्धि डोगरा ने फिल्म के बारे में  छात्रों को बताया कि वह ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएगी। फिल्म जोकि 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद की पृष्ठभूमि पर पूरी तरह से सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस मौके पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version