Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी के जौनपुर में पत्रकार पर छह बदमाशों ने चलाई गोली, पत्रकार गंभीर रूप से घायल


Rajtilak Sharma। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में चांदपुर बालू मंडी के पास रविवार शाम एक न्यूज चैनल के जिला संवाददाता पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। इस हमले में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पत्रकार देवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पत्रकार देवेंद्र खरे पर हमला उस समय हुआ जब वह अपने दोस्तों के साथ में बालू मंडी स्थित अपने कार्यालय पर मौजूद थे। यहां पर देर शाम तकरीबन साढ़े छह बजे अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन्होंने कार्यालय के अंदर घुसकर हमला किया। इस दौरान मौके पर लोगों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग निकले। इस समय देवेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित देवेंद्र का कहना है कि वह अपनी खबरों के कारण अक्सर माफियाओं के निशाने पर रहते हैं। वह हमला भी इस प्रकार के लोगों ने ही कराया है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी अजयपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह कार्य किया है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए टीमों को लगा दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने दो दिन पहले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले की खबर चलाई थी। इसके बाद रितुराज सिंह के द्वारा उन पर दबाव बनाया गया था और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। देवेंद्र ने आशंका जताई है कि इस हमले में इन्हीं लोगों का हाथ है। पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में BJP जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के छोटे भाई ऋतुराज सिंह उर्फ छोटू समेत 3 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 506 और 120-B के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले छानबीन में जुटी है।

Exit mobile version