सिंगर अलका याज्ञनिक को हुई भयंकर बीमारी, पोस्ट कर खुद किया खुलासा

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) 90 के दशक में अपने गानों से धूम मचाने वाली सिंगर अलका याज्ञनिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर का खुलासा खुद अलका याज्ञनिक ने किया है। अलका ने एक इंस्टाग्राम पर अपनी समस्या का खुलासा किया। अलका ने बताया है कि उसे एक गंभीर बीमारी हो गई है। उन्होंने अपने चाहने वालों को पोस्ट में लिखा है कि उसे सुनाई देना बंद हो गया है। इस खबर के बाद उनके तमाम फैंस जल्द उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

अपने पोस्ट में उन्होंने लोगों को तेज संगीत से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जब वह फ्लाइट से उतरी तो उन्हें महसूस हुआ कि कि वह सुन नहीं पा रही ।  अब में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने फ्रेंड्स, वेलविशर्स के लिए चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे बार बार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं।

वहीं दूसरी तरफ इस खबर से फिल्मी दुनिया के कई अभिनेता और सिंगर ने अचंभित हैं। सिंगर सोनू निगम ने पोस्ट पर लिखा है कि मैं आपसे जल्द मिलूंगा। मुझे लगता है कि कुछ गड़बड़ है। वापस लौटने पर आपको मिलूंगा… भगवान की कृपा से आप जल्दी ठीक हो जाएं।

वहीं पूनम ढिल्लों ने पोस्ट पर लिखा है कि आपको बहुत सारा प्यार और अनगिनत प्रार्थनाएं भेज रही हूं। जल्द ही आप फिर से स्वस्थ हो जाएंगी। 

About Post Author

आप चूक गए होंगे