( ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले नंदगंज थाना क्षेत्र खिलवा कुसम्ही कला गांव में तीहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। अज्ञात हत्यारों ने मा-बाप और बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक हत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है और पुलिस के हाथ खाली हैं।
घर का एक बेटा गया था गांव में आर्केस्ट्रा देखनेः
चार लोगों के परिवार में जिंदा बचा आशीष जिसकी उम्र 15 साल है। उसने बताया कि गांव में एक तिलक का प्रोग्राम था। इसी को लेकर रात में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था जिसे वह देखने के लिए गया हुआ था, लेकिन रात के समय उसके पिता मुंशी बिंद(45) उसे वहां से बुलाकर ले आए। जब उसके सभी घर वाले सो गए तो वह दोबारा आर्केस्ट्रा देखने के लिए चला गया। लेकिन जब वह रात 1 बजे के करीब घर पहुंचा तो उसने देखा कि माँ, पापा और भाई लाश घर में बिखरी पड़ी है।
गांव में चर्चाओं का बाजार गर्मः
गांव में इस हत्याकांड के बाद चर्चा बनी हुई है कि आशीष का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था। लड़की के परिवार वाले उसकी शादी आशीष से करना चाहते थे लेकिन इस बात को लेकर उसके घरवाले तैयार नहीं थे।
देखते ही देखते बिखर गया परिवारः
आशीष का पिता मुंशी मुंबई में काम करता था। मुंशी 10 दिन पहले ही अपने घर आया था। लेकिन उसे क्या पता था कि एक ही झटके में उसकी पत्नी, बेटा और वह खुद मौत की भेंट चढ़ जाएंगे।