Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में लर्न हाऊ टू लर्न विषय पर सेमिनार का आयोजन

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में लर्न हाऊ टू लर्न विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड साइंस एप्लीकेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्या भारती के मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता ने छात्रों को लर्न हाउ टु लर्न के विषय को समझाते हुए सीखने की कला पर जोर दिया। व्यक्ति हमेशा सीखता रहता है। सीखना निरंतर और सार्वभौमिक प्रक्रिया है। सीखने की प्रक्रिया में कभी विराम या अस्थिरता नहीं आती। मगर क्या सीखना है और कैसे सीखना है ये भी एक कला है। उन्होंने युवा के अंग्रेजी शब्द यूथ के अक्षरों के आधार पर युवाओं को ऊर्जावान, स्वस्थ्य, आज्ञाकारी और अपने लक्ष्य के प्रति सजग बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने कोर्स के साथ-साथ अपना रोल मॉडल भी बेहद सावधानी से चुनना चाहिए। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ नीरज शर्मा ने छात्रों को लर्न हाऊ टु लर्न विषय का परिचय दिया। इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने विद्या भारती के शिशु मंदिर स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति की घोषणा की। स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्स के डीन डॉ सूरज मलिक ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज की ओर से डॉ नरेंद्र कुमार मिश्रा, कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष रचना शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डा भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version