राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में शुक्रवार को भारत और अमेरिका में शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ माल्टा के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार रोनाल्ड डेयर ने भाग लिया। इस मौके पर उनका स्वागत कॉलेज समूह की ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ अंकुर जौहरी ने फूलों के गुलदस्ता देकर किया।
कार्यक्रम के दौरान रोनाल्ड डेयर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अमेरिका और भारत के इतने मधुर संबंध हैं कि यूएस में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में सबसे ज्यादा भारतीय युवक हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार से इंडिया के छात्र अमेरिका में पढ़ाई कर सकते हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने भी रोनाल्ड डेयर से कई सवाल पूछे। फस्ट ईयर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा मानवी ने पूछा के हालिया चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत और सत्ता में आने से पहले भारत के छात्रों और वीजा नीतियों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
इस का जवाब देते हुए डेयर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच संबंध बहुत ही मधुर हैं। दोनों नेताओं के बीच का यह रिश्ता दोनों देशों के छात्रों और आम जनता के लिए नए अवसर लेकर आएगा। इस मौके पर कॉलेज के अनेक छात्र और फैकल्टी के लोग मौजूद रहे।