Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदान किए मेधावियों को मेडल

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के द्वितीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर  25 मेधावियों को गोल्ड मेडल, प्रमाण-पत्र और उपाधियां प्रदान कीं। इस दौरान कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता और प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल भी मंच पर मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्तर पर इनोवेशन के लिए पवन कुमार सिंह को एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल गोल्ड मेडल, खेलों में प्रदर्शन के लिए अनमोल सिरोही, इशिका शर्मा और आदित्य मखोरवाल मेजर ध्यानचंद मेमोरियल गोल्ड मेडल और विश्वविद्यालय के टॉपर्स मेघा सारस्वत, साहिबा नकवी, प्रियंका भारद्वाज, मनीषा शर्मा को स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, स्कूलों के टॉपर्स शिवानी सक्सेना, स्नेहा झा, कृतिका सिंह, प्राची माथुर, राखी पुण्डीर, ज्योति को डॉ. सत्यप्रभा गुप्ता गोल्ड मेडल और प्रोग्राम टॉपर्स प्रिया डंगवाल, साक्षी रस्तोगी, हर्षिता गुप्ता, महिमा, सुधांशू सिंह, आकाश कुमार, सैय्यद नियामुल हसन, हर्षिता सहदेव, अविनाश कुमार, जेबा और प्रगति पांडे को कुलाधिपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में तीन सत्रों के 275 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण-पत्र और उपाधियां दी गईं। इसके साथ ही करीब चार हजार विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उपाधियां वितरित की गईं। इससे पूर्व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें आर्मी बैंड के साथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष आदि शामिल रहे।   

Exit mobile version