Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

रॉयल इनफील्ड बाइक्स की बढ़ी बिक्री, पिछले साल के मुकाबले हुआ सेल्स में ज्यादा ग्रोथ

रॉयल इनफील्ड

रॉयल इनफील्ड

अमित सिंह। रॉयल इनफील्ड ने अपने पिछले महिने यानी अप्रैल की बाइक की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल रॉयल इनफीलड ने सलाना रूप से मार्केट में बाइक्स की ज्यादा बिक्री की है। हालांकी बाहरी देशो में रॉयल इनफील्ड बाइक्स की डिमांड यानी एक्सपोर्ट में कमी देखने को मिल रही हैभारत में रॉयल इनफील्ड अपने बाइक्स मोडल क्लासिक 350, स्क्रैम 411, बुलेट 350, मीटियॉर 350 और 650 ट्विन्स के लिए जाना जाता है।

आइए देखते हैं पिछला महीना रॉयल इनफील्ड बाइक्स के बिक्री के लिए कैसा रहा।

बात करे पिछले महीने अप्रैल की तो कंपनी ने कुल 62,155 यूनिट बाइक्स की बिक्री की है, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रिय दोनों सामिल हैं। कंपनी ने अपनी बाइक्स की घरेलू सेल पिछले साल यानी 2021 के मुकाबले इस साल 2022 में बढ़ी है। मगर अंतरराष्ट्रिय डिमांड यानी एक्सपोर्ट में 2021 के मुकाबले इस साल 2022 में काफी ज्यादा कमी आई है। रॉयल इनफील्ड की मॉडल सिक 350 और क्रूजर सेगमेंट में मीटियॉर 350 के साथ ही हिमालयन, स्क्रैम 411, बुलेट 350, इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 भारत में बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल मॉडल्स में सामिल है।

रॉयल इनफील्ड की अप्रैल महिने की घरेली सेल्स

हाल ही में कंपनी इनफील्ड ने अपनी घरेलू सेल और अंतरराष्ट्रिय सेल की पुरी लिस्ट जारी की है। लिस्ट के अनुसार कंपनी ने कुल 62,155 यूनिट मोटरसाइकल की बिक्री की है। कंपनी ने 53,822 यूनिट मोटरसाइकल घरिलू सेल की है, तो वहीं 8,303 यूनिट्स मोटरसाइकल की एक्सपोर्ट की है। घरेलू सेल में कंपनी ने पिछले साल 2021 के मुकाबले इस साल 2022 में कुल 10 फीसदी ज्यादा बिक्री की है तो वहीं 84 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट की है।

बात करे कंपनी के इस साल मार्च यानी मार्च 2022 की सेल्स की तो कुल 58,477 मोटरसाइकल बिकी। हालांकी इस साल मार्च 2022 में कंपनी की एक्सपोर्ट में कमी आई है।

यह भी पढ़े- https://iimtnews.com/maruti-suzuki-cars-will-once-again-loose-the-pockets-of-the-people/

Exit mobile version