छाया सिंह
अगस्त का महीना शुरु होते ही रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई 349cc वाली हंटर 350 बाइक को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को ज्यादा इंतजार न करा कर इसकी बिक्री शोरूम में शुरू कर दी है।
इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये तक तय की गई है और इसको तीन डिजाइन में पेश किया गया है। अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो कलर और वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत तय की गई है।
रेट्रो फैक्ट्री ब्लैक 1,49,900 रुपये
रेट्रो फैक्ट्री सिल्वर 1,49,900 रुपये
मेट्रो डैपर व्हाइट 1,63,900 रुपये
मेट्रो डैपर ऐश 1,63,900 रुपये
मेट्रो डैपर ग्रे 1,63,900 रुपये
मेट्रो रिबेल ब्लैक 1,68,900 रुपये
मेट्रो रिबेल ब्लू 1,68,900 रुपये
मेट्रो रिबेल रेड 1,68,900 रुपये
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का इंजन
इंजन के रूप में हंटर 350 को 349cc फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल के साथ कूल्ड इंजन मिलता है। वही मोटर में जो मीटियोर लगा होता हैं वो 350 व नई क्लासिक भी 350 में देखने को मिलती है। यह इंजन 6100rpm पर 20.2बीपीएच की पावर और 4,000rpm पर 27एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कार्य करता है। साथ ही 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ हंटर 350 114 किलोमीटर पीएच की टॉप स्पीड पर जीत भी हासिल करती है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 फीचर्स
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको इसके फीचर्स में बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस देखने को मिलेगें। साथ ही एक एलईडी टेललाइट, बल्ब-टाइप टेललाइट, इयरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और सेट बैक फुट पेग्स और डुअल-टोन फिनिश भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा, बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ-साथ पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बरको भी शामिल किया गया है।
रॉयल एनफील्ड ने उतारी हंटर 350, वेरिएंट के हिसाब से कीमत तय
