रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर नोएडा ने लगाया मेडिकल कैंप

   

(ग्रेटर नोएडा) रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर नोएडा द्वारा लॉग वुड ग्रीन बैंकेट में रविवार के दिन एक मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में स्वास्थ्य संबंधित शुगर, थायराइड, लीवर, यूरिन आदि की जांच की गई ।

क्लब कोषाध्यक्ष कपिल गर्ग ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा मेडिटेस्ट  कंपनी के सहयोग से फुल बॉडी चेकअप कैम्प लॉग वुड बैंकेट ग्रेटर नोएडा में लगाया गया ।

कैंप में विकास गर्ग, मुकुल गोयल, विनय गुप्ता, कपिल शर्मा, शुभम सिंघल, कपिल गर्ग, मानसी गोयल, राकेश शर्मा, अशोक सेमवाल, रामकुमार, नितिन जैन, मनु जिंदल, शिवम् सिंघल, सुचित गर्ग, आदि उपस्थित रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे