Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

रोहित कप्तानी और बैटिंग दोनों में कोहली से आगे..

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा


ऋतुराज: भारत के सबसे सफल जोड़ी विराट और रोहित के सामने आने से कोई भी गेंदबाज खौफ खाता है। और जब यह खतरनाक जोड़ी क्रीज पर रहता है तो भारत को हराना बहुत मुश्किल रहता है। वैसे कुछ दिनों पहले रोहित को टी20 कप्तानी के बाद वनडे का कप्तानी भी सौंप दिया गया है। इनके कप्तान बनाए जाने के बाद टीम इंडिया में मानो भूचाल सा आ गया है। रोहित और कोहली के बीच आपसी विवाद की बातें अब खुलेआम सामने आ रही है। इन सब विवादों के बीच आपको बताते हैं पिछले दो सालों में दोनों खिलाड़ियों में किसका बल्ला सबसे ज्यादा चला है। दरअसल, साल 2019 के बाद विराट कोहली के बल्ले से एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं निकला है। रोहित शर्मा इस दौरान टेस्ट में एक शानदार बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए हैं। साल 2020 में कोहली ने तीन टेस्ट मैच खेले और इसकी 6 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 116 रन ही निकल सके। इस दौरान विराट का औसत 20 से भी कम रहा। वहीं वर्ष 2021 में भी कोहली का प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। इस साल भी विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला और उनका औसत सिर्फ 28.41 का रहा। उन्होंने साल 2021 में 10 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 483 रन ही निकले हैं। दरअसल, रोहित शर्मा की बात करें तो साल 2021 में उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 906 रन निकले हैं। 11 टेस्ट मैचों में इस खिलाड़ी का औसत 47.68 का रहा है। इस बल्लेबाज के बल्ले से इस साल 2 शानदार शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। वहीं 2020 में रोहित टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। 2019 में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले और 92.66 के शानदार औसत से 556 रन बना दिए। वहीं 2019 में रोहित ने 5 टेस्ट में 3 शतक लगा दिए थे।
पिछले दो साल में विराट ने 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जबकि रोहित इस दौरान 15 मैचों में टीम का हिस्सा थे। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 137.41 का रहा है। वैसे रोहित का स्ट्राइक रेट 150.80 का रहा। इस दौरान विराट के बल्ले से 20 छक्के निकले तो वहीं रोहित ने कोहली से 10 छक्के ज्यादा लगाए हैं। बता दें कि रोहित के पिछले दो साल में 30 छक्के हैं। वहीं कोहली ने 49.50 के औसत से रन बनाए हैं तो वहीं, रोहित का औसत 40.28 का रहा है।

Exit mobile version