रांची में कैश बरामदगी को लेकर पीएम मोदी ने कहा- किसी को एक पाई नहीं खाने दूंगा

(ग्रेटर नोएडा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाकों में छापेमारी कर कार्रवाई की। कार्रवाई में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निज सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से करोड़ों की नकदी बरामद की गई। बता दें कि अबतक लगभग 25करोड़ रूपये की गिनती की जा चुकी है। जांच अधिकारियों ने बताया कि गिनती अभी भी जारी है।
रांची में ईडी की टीम ने आज सुबह पहुंचते ही कार्रवाई की । टीम राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निज सचिव के यहां पहुंची हुई है। उनके कई ठिकाने पर छापामारी के दौरान टीम को 25 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। टीम पुंदाग के सेल सिटी भी पहुंची हुई। यहां वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में छापमारी भी चल रही है।
निज सचिव के ठिकाने से लगभग 33 करोड़ कैश बरामद
कार्रवाई के दौरान ईडी टीम को 25 करोड़ रुपये के नकद मिले हैं। बताते चलें कि ये रुपये संजीव कुमार लाल के नौकर के घर मे रखे थे वहीं से बरामद किए गए हैं। मामले की छानबीन अभी चल रही है। इस सिलसिले में ईडी की पूछताछ जारी है ।
संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम रांची जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू में रहते हैं और ईडी को ये रुपये भी यहीं से मिले हैं। कुल छह ठिकानों पर छानबीन की गयी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैश बरादगमी को लेकर उडीसा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि मैं लोगों के लिए अगर एक रूपया भेजूंगा तो किसी भी भष्टाचारी को खाने नहीं दूंगा। खाने वाला जेल की रोटी खाएगा।