Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ओमिक्रॉन को लेकर, कई जगहों पर क्रिसमस और नये साल के जश्न पर प्रतिबंध

क्रिसमस

क्रिसमस


देश में ओमिक्रॉन के बढते मामलों को लेकर सरकार सजग हो गई है। मध्यप्रदेश , महराष्ट्र सहित कई राज्यो में नाईट कर्फयु भी लग गई है। बीते गुरूवार को ओमिक्रॉन के बढते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाई लेवल की मीटींग थी। एक तरफ जहां ओमिक्रॉन के हालात बढ रहे हैं तो वही दुसरी तरफ आने वाले दिनों में फेस्टिवल्स भी है, जैसे क्रिसमस, नये साल का जश्न । हांलाकि क्रिसमस से लेकर न्यु इयर तक लोग आन्नद मनाते हैं। अब एक तरफ ओमिक्रॉन तो दुसरी तरफ पर्व , इसी को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र सरकार ने क्रिसमस मनाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। इस नए वेरिएंट को लेकर आज सरकार का नया गाइडलाईन जारी होगा । वही राज्य सरकारें भी अपनी स्तर पर गाईडलाइन जारी करेंगी। नए गाइडलाईन में सरकारों को क्रिसमस और न्यु इयर को ध्यान में रखते हुए लगाना होगा, लेकिन इसमें रियायत की कोई संभावनाएं नहीं हैं। सरकार बढते मामलों को लेकर पहले से ही चिंतित है, तो इस कारण से आने वाली गाइडलाईन में सख्ती बरती जा सकती है। दिल्ली और महराष्ट्र में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को रिकॉर्ड 84 नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 300 के पार जा चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमित तमिलनाडु में सामने आए। यहां 33 नए मामलों की पुष्टि हुई। वहीं महाराष्ट्र में 23, कर्नाटक में 12 और दिल्ली व गुजरात में सात-सात मामले सामने आए। ओडिशा में दो नए मामले मिले।

Exit mobile version