राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- सराकर ने उकसाकर करवाई हत्या

इस घटना पर एक टेलीविजन चैनल से बातचीत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राषट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को उकसाकर इस हत्या के लिए मजबूर किया। राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आंदोलन को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची जा रही है। किसान संगठनों का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने प्रशासन को किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए हजारों-करोंड़ रुपये दिए हैं।
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने बीती 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए दावा किया है कि जब तक उन्हें उनके पद से हटाया नहीं जाएगा तब तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा।