Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के 2 ठिकानों पर एक हफ्ते से छापा

पीयूष जैन

पीयूष जैन

पिछले कई दिनों से समाचारों की सुर्खियां बने उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर टैक्स छापेमारी पूरी हो गई हैं। उनके ठिकानों से अधिकारियो ने करीब 200 करोड़ रूपये नकद किए हैं। ये छापेमरी कानपुर और कत्रौज में हुई थी। पीयूष जैन को कानपुर में गिरफ्तार किया जा चुका है।


आयकर विभाग के अधिकारियों नें पीयूष जैन के ठिकानों से कुल 196 करोड़ रूपये नकदी के अलावा 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन का तेल भी बरामद किया है. बरामद 23 किलो सोने की कीमत 11 करोड़ रूपए और 600 किलो चंदन का तेल का बाजर मूल्य 6 करोड़ रूपये बताया गया है. अधिकारियों ने पीयूष जैन के कानपुर आवास पर 22 दिसंबर को छापेमारी शुरू की थी जो 29 दिसंबर को कत्रौज में पूरी हुई।.

यानी पूरे एक हफ्ते छापेमारी चलती रही. इस दौरान कैश गिनने के लिए स्टे बैंक से मशीनें मंगावाई गई थी और बैंक के अधिकारी भी बुलाए गए थे। युपी विधानसभा चुनाव के पहले इत्र कारोबारी के घर छापेमारी में 200 करोड़ रूपये की बरामदगी बड़ा सियासी मुद्धा बनती जा रही है। इसी के बहाने बीजेपी और सपा के बीच जुबानी जंग तीखी हो गई है। मंगलवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव 30 किलोमीटर की दूरी पर थे और इत्र कारोबारी को लेकर दोनों ने एक दुसरे पर निशाना साधा. कानपुर में पीएम मोदी ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन को समाजवादी पार्टी से जोड़ा. साथ ही सभी योजनाओं का क्रेडिट लेने के लेकर अखिलेश यादव पर तंज भी कसा है। .

Exit mobile version