Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

रायबरेली से राहुल गांधी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अमेठी पर भी कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार


राजतिलक शर्मा

( ग्रेटर नोएडा) काफी लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पत्ते खोल दिए। कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार को घोषणा की गई कि राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, वहीं पार्टी ने अमेठी से के. एल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले इस बात की अटकलें लग रही थी कि रायबरेली से कांग्रेस प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश इन दो सीटों को कांग्रेस के लिए सबसे अहम माना जाता है। अब अमेठी पर किशोरी लाल शर्मा का सीधा मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से होगा। अब इसी के साथ ही  इसी के साथ प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया।दूसरी तरफ राहुल गांधी का मुकाबला यूपी सरकार में मंत्री दिनेश सिंह प्रताप से होगा। दिनेश सिंह ने अपनी राजनीतिक शुरुआत ब्लॉक प्रमुख के रूप में शुरू की थी। मौजूदा समय में वह योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री हैं। उन्होंने सबसे पहले 2004 में समाजवादी पार्टी का दामन थामा था।
वहीं दूसरी तरफ रायबरेली और अमेठी कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट रही हैं। 1999 में सोनिया गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ा थ। लेकिन 2004 में सोनिया गांधी ने राहुल के लिए इस सीट को छोड़ दिया। राहुल गांधी ने 2004 और 2009, 2014 में जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 और 2019 में बीजेपी ने राहुल के सामने स्मृति ईरानी को उतारा। 2014 में बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की सीधी टक्कर दी लेकिन उसे हरा नहीं पाई। वहीं 2019 में स्मृति ने राहुल गांधी को अमेठी में हरा दिया, लेकिन राहुल गांधी वायनाड से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए।

Exit mobile version