प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुण्यतिथि याद किए पूर्व पीएम राजीव गांधी, दी श्रद्धांजलि

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथी पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमारे पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि। वहीं कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस नेता सचिन पायलट और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को दिल्ली में स्थित वीर भूमि पर जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज ही के दिन यानी 21 मई 1991 में चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में लिट्टे के आतंकवादियों ने मानव बम से उनकी हत्या कर दी थी।
वहीं मंगलवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक तस्वीर भी सांझा की है। जिसमें लिखा है कि “पापा, आपके सपने, मेरे सपने,आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां. आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा। वहीं पार्टी के अध्यक्ष खरगे ने भी एक्स पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।