Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के बीच सियासी तकरार , जो रहेगा चुनाव आयोग में भी एकदम बरकरार

काजल पाल। एनसीपी में फूट डलने के बाद चाचा-भतीजे के बीच सियासी तकरार एकदम जारी है। भतीजे अजीत पवार को चाचा शरद पवार ने दो टूक जवाब देते हुए कहा है, कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास ही है और हमारे पास ही रहेगा। एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच सियासी घमासान और भी तेज हो गया है। शरद पवार ने कहा, जो लोग पार्टी कार्यकर्ता समेत, हमें सत्ता में लाए है, वे हमारे साथ हैं और हमेशा के लिए रहेंगे।

शरद पवार ने बीजेपी पर भी धाबा बोल दिया है। शरद ने कहा है कि आपने बीजेपी एनसीपी को भ्रष्ट कहा तो, अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया है? उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया है। आगे शरद कहते है की अजीत को कोई समस्या थी तो मुझसे बात करनी चाहिए थी। आज पूरे देश की नजर सिर्फ हम पर टिकी हुई है। एनसीपी की यह बैठक ऐतिहासिक है। हमें अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना होगा। शरद पवार को आज अजीत पवार की बातों को सुनकर काफी अफसोस और बहुत बडा झटका लगा है। शरद पवार ने कहा कि पार्टी तोड़ने से पहले अजीत को उनसे एक बार जरूर बात करनी चाहिए थी। अजीत चाहते तो बातचीत से कोई ना कोई रास्ता जरूर निकल सकता था, पर अजीत ने ऐसा कुछ नहीं किया। पवार ने कहा कि जो उद्धव के साथ हुआ था वही आज एनसीपी के साथ भी किया गया है। शरद पवार ने अजीत को साफ-साफ लफ्जों में कह दिया है कि जिसने गलत किया, वो सजा जरूर भुगतेगा। महाराष्ट्र में जो हुआ वो पूरा देश देख रहा था अजीत के लिए मैंने क्या नहीं किया, उसे विधायक बनाया, डिप्टी सीएम बनाया और फिर भी हमें धोखा मिला। शरद पवार ने अजीत पवार को खोटा सिक्का बताया है।

Exit mobile version