राजतिलक शर्मा (ग्रेटर नोएडा) दो दिन पहले दादरी में एक व्यक्ति की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इकोटेक-3 थाना पुलिस ने केवल 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस, और उस चाकू को भी बरामद कर लिया है जिससे व्यक्ति की हत्या हुई थी।
पुलिस ने बताया कि सुखराम निवासी नगला कन्नौज और राजेश उर्फ मुकेश निवासी बुलंदशहर पिछले कई साल से दोस्त थे। राजेश को शक था कि उसके दोस्त सुखराम के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी को लेकर उनसे ईश्वर चंद निवासी फिरोजाबाद के साथ मिलकर सुखराम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि राजेश ने उसे सुखराम की हत्या में शामिल करने के लिए एक लाख रुपये का लालच दिया था। प्लान के तहत पहले उन लोगों ने सुखराम के साथ मिलकर कर शराब पी। उसके बाद चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
सर नमस्कार, सर महिपाल जी से बात हुई है वह बोल रहे हैं कि पत्रकार मिटिंग दोपहर 2 बजे कॉलेज में रखो। मिडिया वालों को बुलाने का काम हमारा है। महिपाल जी ने कहा है कि मयंक जी 2 बजे मिटिंग के लिए टाइम निकाल लेंगे। मेरी मंयक जी से बात हो गई है।