Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए हुए रवाना

लवी फंसवाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए 22 से 24 अगस्त तक जोहानिसबर्ग में रहेंगे। इस दौरान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं। जोहांसबर्ग में मौजूद नेताओं के साथ-साथ वह द्विपक्षीय बैठक पर भी बात कर सकते हैं।

आपको बता दें, कि मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं। वह 22 से 24 अगस्त तक जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। साल 2019 के बाद ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, चीन, भारत, और दक्षिण अफ्रीका के नेता एक मंच पर दिखाई देंगे। कोरोना महामारी और वैश्विक प्रतिबंधों से उभरने के बाद व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाला यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा। पीएम मोदी 22 से 24 अगस्त तक जोहानिसबर्ग में रहेंगे। इस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं। सम्मेलन के बाद अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शामिल अन्य देश होंगे। पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स सम्मेलन में सम्मिलित हुए कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा, कि , ‘मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहानिसबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहूंगा। मैं जोहानिसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं।’
अपनी ग्रीस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के न्योते पर मैं 25 अगस्त 2023 को एथेंस की यात्रा करूंगा। इस प्राचीन भूमि की यह मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान प्राप्त हुआ है।’

Exit mobile version