Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पीएम देश को एक नए भारत की तरफ लेकर जा रहे हैः तीरथ सिंह रावत

देश

देश

शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उक्त विचार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में (आत्मनिर्भर भारतः संभावनाएं और चुनौतियां) विषय पर आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ सत्र में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों से अधिक समय हो गया है लेकिन हम देश के स्वतंत्रा सेनानियों के सपनों को पूरा नहीं कर सके है। अब पीएम मोदी देश को एक नए भारत की तरफ लेकर जा रहे है और भारत एक बार फिर से सोने की चिड़िया बनेगा। कोरोना काल को दौरान पूरे विश्व ने देखा महामारी आने के सिर्फ 60 दिनों के अंदर ही भारत ने जिस तरीके से पीपीई किट बनाने में महारत हासिल की, और दूसरे देशों को भी यह उपलब्ध कराई, यह पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की एक बेहतरीन झलक थी। वहीं इस दौरान आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्यमियों एवं व्यवसायियों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में देश के छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। वहीं कान्फ्रेंस में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ. अभिन्न बक्सी भटनागर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान शिक्षा को सक्षम करने के लिए डिजिटल, ऑनलाइन, ऑन-एयर शिक्षा से संबंधित सभी क्षेत्रों में तेजी से काम कर रहा है। कार्यक्रम में डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी, दिल्ली के अखिलेश कुमार भट्ट और एसएपी हेड आईबीएम, इंडिया के योगेश गौड ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर छात्रों के सामने अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के सभी लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version