Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खिलाड़ियों ने जीती जूड़ो कराटे प्रतियोगिता

खिलाड़ियों ने जीती जूड़ो कराटे प्रतियोगिता

छाया सिहं। उत्तर प्रदेश वर्ल्ड जूड़ो कराटे की 10वी अन्तराज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन 17 व 18 सितम्बर को सीमैक्स इन्टरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में कराया गया। जिसका उद्घाटन राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप व अंतरराष्ट्रीय योग गुरु प्रेम योगी जी महाराज के द्वारा किया गया था।
प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हाथरस मेरठ व गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हापुड़ के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। वहीं कराटे संघ के मुख्य प्रशिक्षक एम. एस. सामुराई ने सभी खिलाड़ियो को खेल के विषय से जुड़ी जानकारी दी और सभी को जागरुक करते हुए कहा कि खेल में हार जीत तो होती रहती है, हमें अपनी हार से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए एक न एक दिन हमें अपनी मेहनत का फल जरुर मिलता है।
यह प्रतियोगिता महासंघ वर्ल्ड कराटे के नियमों के अनुसार कराई गई थी। प्रतियोगिता के रेफरी पैनल में नितिन सोंलकी, विदित कुमार, सिम्मी, प्रशान्त राठौर, संग्राम सिंह चौधरी, नीरज पाल, हरकेश सिंह राजपूत, कुलदीप लोधी राजपूत, लोकेश तिवारी, कमल किशोर, राहुल पी टी आई सीमैक्स आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीमेक्स स्कूल ग्रेटर नोएडा व सैकेंड़ आगरा को तृतीय ट्रॉफी डी.पी.एस. रिवाडी राजस्थान ने जीती थी।
पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि संजय निर्मल, ओ.पी. सागर जी, अशोक कौशिक, अवनीश भारती आर.ई.सी. (भारत सरकार का उद्यम), राहुल सरत (युवा भाजपा नेता) आदि रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथ अरुण सिंह (चैयरमैन- वर्ल्ड सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप), सीमा सिंह (चेयरपर्सन- सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप), अश्वनी सिंह सामुराई (वाइस चेयरमैन- जूडो कराटे संघ भारत), एस.के. सिंह (प्रिंसिपल- सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा, समाज सेवी संजय आंनद, नीरज रावत नोएडा सीमेक्स के खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version