Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं जनता की निगाहें, कौन बनेगा कर्नाटक का मुख्यमंत्री?

लवी फंसवाल। कर्नाटक चुनाव का 13 मई यानी शुक्रवार को परिणाम आ गया है। जिसमें कांग्रेस को भारी बहुमत के साथ जीत मिली है। पर इस जीत के बाद सभी की नज़रे कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री ढूंढने में लगी हैं। इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें उन्हें अगला सीएम बताया गया है, और वहीं डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भी पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें उन्हें भी राज्य का सीएम कहा गया, लेकिन अभी कांग्रेस की तरफ से कोई हलचल नहीं हुई है, कि सीएम किसे बनाया जाएगा। इसे लेकर माहौल में अधिक गहमागहमी है।

आपको बता दें कि 13 मई को कर्नाटक चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें जहां कांग्रेस अच्छे वोटों से जीती है, वहीं भाजपा को तगड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है। लेकिन अब परिणाम आने के बाद सभी की निगाहें यह ढूंढ रही हैं, कि कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा? अभी इस सवाल के जवाब में कांग्रेस की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है, किंतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया व शिवकुमार के आवास के बाहर लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। जिस पर लिखा है, वे हमारे अगले सीएम होंगे। वही डीके शिवकुमार ने यह कहा कि उनका सिद्धारमैया के साथ कोई मतभेद नहीं है। साथ ही कहा मैंने पार्टी के लिए कई बार बलिदान दिया है, और न सिर्फ बलिदान दिया है। बल्कि मदद भी की, और सिद्धारमैया के साथ खड़े रहे। उधर अभी कांग्रेस की तरफ से साफ नहीं हो पाया है, कि सीएम कौन बनेगा? लेकिन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है, कि विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें पता चल पाएगा कि सीएम कौन हैं? वहीं दूसरी तरफ जीतने के बाद कांग्रेस में हर्ष जारी है। कार्यकर्ता अत्यधिक खुश नजर आ रहे हैं। वहीं प्रियंका गांधी कर्नाटक की जनता का आभार प्रकट कर रही हैं।

Exit mobile version