Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जेवर खादर और झुपा गांव के लोगों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया स्वागत,सांसद सुरेंद्र नागर और विधायक धिरेंद्र सिंह रहे मौजूद

Rajtilak Sharma शनिवार के दिन विकसित भारत संकल्प यात्रा जेवर मंडल के जेवर खादर गांव एवं झुपा गांव में पहुंची। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर एवं जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह एवं पीएमओ से आए संयुक्त सचिव भारत सरकार रोहित यादव पहुंचे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि आयुष्मान एवं उज्जवला से गरीबों के घर में एक खुशहाली आई है। पहले गांव में लोग कर्जा लेकर इलाज कराते थे लेकिन अब आयुष्मान कार्ड की योजना से₹500000 तक का फ्री इलाज हो रहा है। पहले माता बहनों की आंखें खराब हो जाती थी चूल्हे पर खाना बनाने से अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती थी लेकिन उज्वला के माध्यम से उसको बीमारी ना लगे ऐसी उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर हमारी मोदी सरकार ने गरीब लोगों को वितरित किये हैं। वही विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान निधि विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन की बात हो हमारी सरकार कोई भेदभाव नहीं रखती है किसान सम्मान निधि 159  उज्जवला 5 शोचालय 54 विधवा पेंशन 28 वृधा पेंशन 54 दिव्यांग पेंशन 8 मुफ़्त राशन पत्र 413 आयुष्मान भारत 21 पशुपालन टीकाकरण 750 टीवी रोग लाभार्थी 8 बाल विकास महिला कल्याण गर्भवती 34 लाभार्थियों को card वितरित किए गए इस अवसर पर एन आर एल एम पूजा पराशर बैंक सखी श्रीमति तारा समूह सखी ज़ेवर खादर ईश्वर सिंह अभियान जिला संयोजक रवि जिंदल प्रेमवीर चौधरी बीजेंद्र चौधरी मण्डल अध्यक्ष संजय रावत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं  लाभार्थी उपस्थित रहे

Exit mobile version