Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

युवा मोर्चा सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

मोर्चा

मोर्चा

युवाओं की ताकत से एक बार फिर भाजपा की बन रही सरकार-नीलिमा कटियार।।। कुठौंद(जालौन) आज कुठौंद के मदने पुर में हुई भारतीय जनतापार्टी के युवा सम्मेलन भारी भरकम भीड़ एकत्रित कर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लकी त्रपाठी ने अपनी काबिलियत साबित करते हुवे बड़े नेताओं का दिल जीत लिया जनसैलाब देख जिले के मुखिया गदगद नजर आए कार्यक्रम की मुख्य अथिति प्रभारी जिलामंत्री निलिमा कटियार रही विशिष्ट अथिति डॉक्टर शिवबीर भदौरिया प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रहे मुख्य वक्ता निलिमा कटियार ने युवाओं गुरुमंत्र देते हुवे कहा कि आज भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारा के साथ प्रदेश में काम किया है सरकार ने छाप सुथरी छवि के साथ प्रदेश का पूर्ण रूप से दिन रात काम किया है जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है आज सरकार द्वारा किये गए कार्यो के दम पर और उत्तर प्रदेश के युवाओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में दुबारा सरकार बनाने जा रही है विशिष्ठ अथित शिविर भदौरिया ने कहा कि हम लोगो के कंधे पर जिम्मेदारी है समाज की बड़ी जिम्मेदारी युवाओं पर होती है समाज को दिशा देने का काम युवा करते है आज भाजपा सरकार में भ्रस्टाचार शून्य कर दिया हमारे सरकार के किसी मे मंत्री पर कोई आरोप नही लगा हमारे जैसा मुख्यमंत्री अभी तक प्रदेश को नही मिला आज योगी जी जैसा नेता मिला है और इन्हें हम सब मिलकर एक बार फिर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाना है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामेंद्र सिंह बना जी जिलाध्यक्ष,मूल चरण निरंजन विधायक माधौगढ़।,गौरी शंकर विद्यायक सदर उरई राघवेंद्र सिंह जादौन विद्यायक प्रतिनिधि कालपी अनिल सिंह सेंगर जिलापंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह जिलापंचायत सदस्य,अनिरुद्ध द्विवेदी जिलापंचायत सदस्य जगदीश तिवारी,अमित नीखरा मण्डल अध्यक्ष कुठौंद रविकान्त द्विवेदी,संजीव उपाध्य क्षेत्री मंत्री लकी त्रपाठी,कुलदीप मिश्रा, आशीष चतुर्वेदी,प्रीति बंशल,सुनीता गुप्ता, के साथ युवा मोर्चा के सभी मण्डल अध्यक्ष क्षेत्री भाजपा नेताओ के साथ हजारो की संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Exit mobile version