Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

साथी ने नहीं दी पीने के लिए बीड़ी तो चाकुओं से गोद डाला

चाकुओं से गोद डाला

चाकुओं से गोद डाला

बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में बीड़ी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की लोगों ने पीट पीटकर जान ले ली। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात मटिहानी नैन गांव में मंदिर के बाहर लोग दशहरा मेला घूमने आए थे। गांव के मकसूद नट और रूदल नट भी वहां मेला देखने आए थे।

इस दौरान रूदल नट बीड़ी पीने लगा। यह देखकर मधुसूदन को भी बीड़ी पीने की तलब हुई। उसने रुदल से आधी बीड़ी की मांग की। रूदल ने इससे मना कर दिया। इसी पर विवाद होने लगा।

विवाद इतना बढ़ गया कि मकसूद ने चाकू निकालकर रूदल पर वार कर दिया। खून से लथपथ रूदल को देख मेला घूमने आए लोग आक्रोशित हो गए। उन लोगों ने मकसूद को पीटना शुरू कर दिया। लोगों द्वारा की गई अत्यधिक पिटाई से मकसूद की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नरेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जाता है जबकि घायल स्थिति में रूदल नट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version