Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मां का प्यार भरे संसद में, तालियों से गूंज उठा पूरा संसद

Il Presidente della Repubblica Sergio Mattarella con il Presidente del Senato Maria Elisabetta Alberti Casellati e con il Presidente della Camera Roberto Fico,al Parlamento in seduta comune per la cerimonia di giuramento .(foto di Francesco Ammendola - Ufficio per la Stampa e la Comunicazione della Presidenza della Repubblica)

दीपक झा। इटली की महीला इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है। यह चर्चा उनके एक कार्य को लेकर बनी हुई है। इटली की महीला सांसद गिल्डा एस्पोट्रिएलो ने एक ऐसा काम किया, जिससे पुरे संसद में तालियां बजने लगीं। ऐसा तो अक्सर सुना होगा, आपने कि मां के दिल जैसा दुनिया अभी तक कोई दिल नहीं है। दरअसल, गिल्डा एस्पोट्रिएलो ने बुधवार को चेंबर ऑफ डेप्युटी, निचले सदन में 36 गिल्डा एस्पोट्रिएलो ने पुरे संसद में अपने दो महीने के बेटे को स्तनपान कराया। जिसके बाद जैसे पूरे संसद में तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी।
आपको बतादें, तो इटली के सांसद को पुरुष प्रधान माना जाता है। ऐसे में यह कार्य करने पर तालिया बजना काबिल-ए-तारीफ़ करने वाली बात है। हुआ कुछ यूं गिल्डा एस्पोट्रिएलो चैंबर ऑफ डेप्युटी निचले संसद वोटिंग करने के बाद अपने बच्चे को स्तनपान कराने लगी। इस पर सभा के अध्यक्ष ने कहा यह पहली बार है। जब सभी पार्टियों ने एक साथ इस चीज के लिए हामी भरी और तालियों से स्वागत किया

Exit mobile version